मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 5 लाख के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 12,822 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 275 लोगों की मौत भी इस जानलेवा वायरस से हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,03,084 हो गई है जबकि राज्य में अब तक 17,367 लोग इस जानलेवा वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अगर मुंबई की बात करें तो यहां संक्रमितों का आंकड़ा 1,22,316 हो गया है जबकि 6751 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि राज्य में अबतक कुल 3,38,262 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं.

वहीँ भारत में कोरोना वैक्सीन की खुराक दिसंबर के अंत तक उपलब्ध हो सकती है. भारत में इसकी कीमत करीब 225 रुपए रह सकती है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने गावि और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ गठजोड़ का ऐलान किया है. इस गठजोड़ के तहत कंपनी कम आय वाले देशों के लिए 10 करोड़ खुराक बनाएगी।