लखनऊ: यूपी में शनिवार को कोरोना के रेकॉर्ड 4800 नए केस दर्ज किए गए। यह 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की अबतक की सबसे बड़ी संख्या है । वहीँ पिछले 24 घंटों में यूपी में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 46177 सक्रिय मामले हैं, 69833 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 2028 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 1,18,038 केस दर्ज किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कुल 10015 हॉट स्पॉट में 14,64,244 मकानों में 88,21,000 लोग चिन्हित हैं। इन हॉट स्पॉट के इलाकों में 38739 लोगों को चिन्हित करके उनमें से 18951 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्‍वारंटीन में भेजा गया है। उन्‍होंने बताया कि टेस्टिंग में हम सिर्फ एक राज्य तमिलनाडु से पीछे हैं जो हमसे 2 लाख टेस्ट से आगे हैं।