मेरठ: शुक्रवार को 18 शनिवार को 23, रविवार को 27 और आज 40| पिछले चार दिनों में मेरठ में कोरोना संक्रमण के 108 मरीज़ मिल चुके हैं | इससे यह साबित होता है की मेरठ में कोरोना sankraman की चेन कितनी मज़बूत होती जा रही है |

स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार शहर में आज 40 कोरोना पॉज़िटिव मामलों की पुष्टि हुई| मेरठ में अब कुल मिलकर कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 672 हो गयी है| अच्छी बात यह है कि इनमें 419 लोग स्वस्थ हो चुके हैं|

जहां तक कोरोना पीड़ितों की मृत्यु की बात है तो आज भी मेरठ में दो मौतें हुई लेकिन स्वास्थ्य विभाग मेरठ में एक मृत्यु की बात मान रहा क्योंकि दुसरे मृतक अलीगढ़ ज़िले का था जिसका मेरठ में इलाज चल रहा था| इस तरह मेरठ में कुल मृतकों की संख्या अब 48 हो चुकी है|

मेरठ में अबतक 18206 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें 17109 की रिपोर्ट निगेटिव आई है| आज 423 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए जबकि 337 सैम्पल्स की आज टेस्टिंग हुई|