नई दिल्ली। मौजूदा समय में क्रिकेट का स्तर पहले के हिसाब से काफी ऊंचा हो गया है। पहले के समय में जहां फिटनेस और मैदान पर मुस्तैदी के मामले में दुनिया की कुछ एक टीमों को छोड़कर ज्यादातर टीमें फिसड्डी नजर आती थी वहीं पर आज के समय में गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तरह हर टीम अपनी फील्डिंग पर भी अहम ध्यान देती है। ऐसे में मौजूदा समय के कई शानदार फील्डर्स में से किसी एक खिलाड़ी का नाम ले पाना काफी कठिन होता है।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इसका भी जवाब दिया और बताया कि मौजूदा समय में कौन सा भारतीय खिलाड़ी दुनिया का बेस्ट फील्डर है।

स्टीव स्मिथ ने रविवार को इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए बताया कि उनकी नजर में कौन सा भारतीय खिलाड़ी मौजूदा समय में दुनिया का बेस्ट फील्डर है।

उन्होंने कहा,’ रविंद्र जडेजा मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट फील्डर हैं, मैदान पर उनकी चुस्ती और कैच पकड़ने की स्किल्स किसी भी खिलाड़ी को हैरान कर सकती है।’

इस सेशन के दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले साल एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाये 144 रन काफी करीब हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने वाले स्टीव स्मिथ से जब उनके पसंदीदा टूर्नामेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग का नाम लिया।

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल को पछाड़ना मुश्किल है। दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलना। इसका एक अलग अनुभव होता है। वहीं भारत का ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आने का इंतजार नहीं हो रहा है, उम्मीद है कि यह बेहद शानदार सीरीज होगी।’