मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना महारामी से तबाही का मंजर दिन प्रतिदिन और भयावह होता जा रहा है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। इस संकट की घड़ी में महाराष्ट्र पुलिस हमेशा डर के साये में जीने को मजबूर है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 87 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कार्यरत कोरोना की चपेट में आए पुलिसकर्मियों की संख्या 1758 हो चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना महामारी के चलते 18 पुलिसकर्मिय में अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कोरोना से लड़कर ठीक हो चुके पुलिसकर्मियों की संख्या 673 है।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,608 नये मामले सामने आये, जबकि इस महमारी से 60 और लोगों की मौत हुई है।