नई दिल्ली: कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित मुल्कों में शुमार भारत में इस वैश्विक महामारी के कुल मामले 40 लाख के पार हो गए हैं। शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 83,341 मामले आए, जबकि रात तक कुल केस बढ़कर 40,06,162 हो गए। इस फेहरिस्त में अब भारत ब्राजील से कुछ ही दूर रह गया है। ब्राजील में अब तक COVID-19 के 40,41,638 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन वहां कोरोना से मौतों का आंकड़ा भारत के मुकाबले करीब दोगुना है. ब्राजील में इस वायरस से 1,24,614 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है। वहां अब तक 61,49,516 मामले सामने आ चुके हैं और 1,86,785 लोगों की मौत हो चुकी है। US में COVID-19 के 36,95,774 एक्टिव केस हैं। कोरोना मामलों की फेहरिस्त में चौथे स्थान पर रूस है. वहां अब तक 10,06,923 मामले सामने आ चुके हैं। 1,64,661 एक्टिव केस हैं और 17,479 लोगों की मौत हुई है।