नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने हमला बोला है. आनंद शर्मा ने कहा कि पैकेज सिर्फ 3.22 लाख करोड़ रुपये का ही है जो जीडीपी का 1.6 प्रतिशत है. बीस लाख करोड़ का पैकेज नहीं है जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा था. उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्री को जवाब देना चाहिए, न कि सवाल करना चाहिए. योजना के अभाव में सड़कों पर चलने को मजबूर हुए प्रवासियों की दुर्दशा पर सरकार को जवाब देना होगा.

आनंद शर्मा ने कहा कि वृद्ध लोगों को, महिलाओं को जो पेंशन दी गई है उस पर हमारा सवाल है कि केवल 21 फीसदी के पास ही एकाउंट है, बढ़िया ये होता कि इसे मनरेगा के साथ जोड़ा जाता. प्रधानमंत्री ने हिम्मत नहीं दिखाई. हमने कहा था कि आपको वित्तीय घाटे की और महंगाई की चिंता नहीं करनी चाहिए थी. सरकार को बॉन्ड्स के माध्यम से पैसा उठाना चाहिए. हमारी मांग रहेगी कि 150 दिन का काम हर मजदूर को मिले और कम से कम 300 रुपये दिए जाएं और जो 20 रुपये बढ़ाने की घोषणा हुई है वो क्रूर मजाक है. इसकी घोषणा तो बजट में हो ही चुकी थी. मनरेगा के बजट में 40 हजार करोड़ की बढोतरी का हम स्वागत करते हैं.