नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए पुलिस ने उन्हें उनके घर पर ही हिरासत में लिया. लेकिन पुलिस ने उनपर मजदूरों को बॉर्डर पार करवाने का आरोप लगाया है. हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनसे केवल पूछताछ की गई और घर में रहने के लिए कहा गया.

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम इलाके में गश्त कर रहे थे जब हमें कुछ प्रवासी श्रमिकों से मालूम चला कि अनिल ने उन्हें उनके पैतृक स्थान जाने में मदद करने का आश्वासन दिया था. इसलिए हमने उनसे घर में रहने और बाहर न निकलने का अनुरोध किया.’’

वहीं अनिल चौधरी ने कहा, ‘‘पुलिस सुबह अशोक नगर पुलिस थाने से मेरे घर आई. पुलिस ने मुझे बताया कि मुझे हिरासत में लिया जा रहा है लेकिन इसके पीछे की कोई वजह नहीं बताई.’’ चौधरी ने ये भी बताया कि पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या वो गाजीपुर बॉर्डर गए थे. इसपर चौधरी ने कहा- ‘हां मैं गया था.’

हाउस अरेस्ट होने के बाद एक वीडियो में अनिल चौधरी ने कहा, “जब से लॉकडाउन हुआ है हम निरंतर गरीबों, श्रमिकों की मदद कर रहें है और ये मदद जारी रहेगी. मोदी और केजरीवाल सरकार चाहे कुछ भी कर ले हमें जरूरतमंदो की मदद करने से कोई नहीं रोक सकता. कांग्रेस के सिपाही यूं ही मदद करते रहेंगे.”