टीम इंस्टेंटख़बर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने करनाल में किसानों के सिर फोड़ने का आदेश देने वाले अधिकारी का पूरी तरह बचाव किया है, हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी के शब्दों का चयन गलत था. बता दें कि एसडीएम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पुलिसकर्मियों को किसानों पर बल प्रयोग करने का निर्देश दे रहे थे. यह वीडियो वायरल हुआ और इस पर आक्रोश भी जताया गया.

मुख्यमंत्री खट्टर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यद्यपि अधिकारी ने जिन शब्दों का चयन किया, वो सही नहीं थे, लेकिन कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्ती बरती जानी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “अगर अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई करनी है, तो पहले जिला प्रशासन द्वारा इसका आकलन करेगा. पुलिस महानिदेशक इसे देख रहे हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, सख्ती सुनिश्चित करनी होगी.

शनिवार को हुए लाठीचार्ज के बाद करीब 10 लोग घायल हो गए थे. एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. हालांकि, बाद में पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.