बिजनेस ब्यूरो
क़र्ज़ के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के फाउंडर-चेयरमैन सुनील मित्तल ने सोमवार को कीमत बढ़ाने की बात कही। एक दिन पहले ही टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को राइट्स इश्यू जारी करके 21,000 करोड़ रुपए जुटाने का ऐलान किया था। देश में 5G लॉन्च करने से पहले कंपनी अपनी बैलेंस शीट मजबूत कर लेना चाहती है।

इनवेस्टर कॉल के दौरान मित्तल ने कहा कि कंपनी का कर्ज असाधारण लेवल पर है। कर्ज से इनवेस्टर्स और कंपनी दोनों परेशान है। सुनील मित्तल ने उम्मीद जताई कि टेलीकॉम इंडस्ट्री पर से शुल्क और चार्ज दोनों कम होना चाहिए।

भारती ग्रुप ने 31 मार्च 2021 तक AGR से जुड़े बकाए में से 18004 करोड़ रुपए चुका दिया। कंपनी पर कुल 43,000 करोड़ रुपए का बकाया है और कंपनी ने 10% से ज्यादा हिस्सा चुका दिया है।

इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को निर्देश दिया था कि 1376 करोड़ रुपए की वसूली के लिए अगले तीन हफ्ते तक एयरटेल की बैंक गारंटी ना भुनाई जाए। यह बकाया वीडियोकॉन टेलीकॉम का था जिसने अपना स्पेक्ट्रम भारती ग्रुप को बेच दिया था।