टीम इंस्टेंटखबर
मथुरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने एक सम्बोधन में कहा कि ”पहले आपके पर्व-त्योहार में बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक नहीं आते थे. बीजेपी के नेताओं को छोड़कर बाकी दलों के नेता दूर भागते थे. हिंदुओं के पर्व में कोई नेता सहयोग नहीं करता था और बंदिशें भी लगाई जाती थी. लेकिन अब कोई बंदिश नहीं है.”

योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा पर पहली बार बतौर मुख्यमंत्री जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम लीला मैदान में आयोजित कृष्णोत्सव को संबोधन करते हुए कहा कि वे इस अवसर का इंतजार पिछले तीन साल से कर रहे थे. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं वृंदावन बिहारी लाल से प्रार्थना करने आया हूं कि जैसे आपने अनेक राक्षसों का अंत किया था, वैसे ही कोरोना रूपी राक्षस का भी अंत करने की कृपा करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि धरती पर धर्म की स्थापना के लिए कृष्ण का अवतार हुआ था. पहले वर्ष 2019 में आगरा तक आया था. उस दौरान केंद्रीय मंत्री के निधन के कारण मथुरा नहीं आ सका था.