लखनऊ: दिल्ली में संक्रमण बढ़ने से प्रदेश के सीमावर्ती जिलो में कुछ केस की बढ़ोत्तरी हुयी है जबकि अन्य जिलो में संक्रमण की दर कम आई है।

राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में संक्रमण कम होने से हाॅटस्पाॅट व कन्टेनमेंट जोन में कमी आयी है। पूरे प्रदेश में टेस्टिंग की गति पूर्ववत रखी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द संक्रमण लोगों की पहचान की जा सके। इसलिए अधिक टेस्टिंग बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी छठ त्योहार पर सभी लोग से अपील है कि वे सावधानी बरते, माॅस्क का प्रयोग करे, हाथ धोते रहे व भीड़भाड वाली जगह पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे।