धर्मशाला:
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को विश्व कप 2023 के सातवें मैच में एकतरफा मात दे दी है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने इस विश्व कप पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 365 रनों का बड़ा टारगेट दिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने विश्व कप में जीत का खाता भी खोल दिया है।

टॉस की बॉस रही बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ने तूफानी शुरुआत की और बांग्लादेश के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 107 गेंदों में तूफानी 140 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान मलान ने 16 चौके और 5 छक्के भी जड़े हैं। मलान के अलावा जो रूट ने भी 82 रनों की पारी खेली है। इसके बदौलत इंग्लैंड ने बांग्लादेश के समक्ष 365 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। बांग्लादेश ने सिर्फ 14 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद तीसरा विकेट भी सिर्फ 26 के स्कोर पर गंवा दिया। यहां से साफ हो गया था कि बांग्लादेश का मैच जीत पाना मुश्किल है। इसके बाद बांग्लादेश के एक के बाद एक खिलाड़ी पवेलियन कौ लौटते चले गए और मुकाबले को 137 रनों से गंवा दिया। वहीं न्यूजीलैंड को इस बड़ी जीत ने राहत देने का काम किया होगा। इंग्लैंड विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी। न्यूजीलैंड ने एकतरफा मुकाहला अपने नाम कर लिया था। ऐसे में इंग्लैंड काफी प्रेशर में था, लेकिन आज बांग्लादेश को हराने के बाद बटलर की सेना ने राहत महसूस की होगी।