लखनऊ:
भाकपा (माले) ने दिल्ली पुलिस की जांच में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का दोषी पाए जाने के बाद उनकी फौरन गिरफ्तारी की मांग की है।

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने मंगलवार को जारी एक अन्य बयान में कहा कि सांसद के खिलाफ आरोपों की पीड़ित महिला खिलाड़ियों के बाद गवाहों ने भी पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में इन साक्ष्यों के आधार पर यौन उत्पीड़न की कई धाराओं में बृजभूषण को दोषी माना है। मगर पुलिस ने न्यायालय से दोषियों को नोटिस जारी कर बुलाने की मांग की है। माले नेता ने सवाल किया कि क्या आरोपी सांसद को अब भी खुला छोड़ देने के पीछे केंद्रीय गृह मंत्रालय का छुपा हाथ है, जिसके अधीन दिल्ली पुलिस आती है।