दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने कहा है कि वह 2 अगस्त से मामले की सुनवाई शुरू करेगी.

पीठ ने सभी पक्षों से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. सीजेआई ने कहा कि सभी पक्ष 25 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं. 2 अगस्त से मंगलवार से गुरुवार तक रोजाना सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि केंद्र ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का बचाव करते हुए एक हलफनामा दायर किया। केंद्र ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि 2019 के बाद से पूरे क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि का अभूतपूर्व युग देखा गया है और आतंकवाद-अलगाववादियों के साथ पथराव की घटनाएं हुई हैं। जो एजेंडे 2018 में 1,767 थे, वे 2023 में अब तक शून्य पर आ गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाबी हलफनामे में गृह मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादियों और अलगाववादी नेटवर्क द्वारा सड़क पर हिंसा अतीत की बात हो गई है. हलफनामे में कहा गया है, ”2018 में संगठित बंद/हड़ताल की 52 घटनाएं हुईं, जो 2023 में अब तक शून्य हो गई हैं. इसके अलावा, आतंकवाद विरोधी अभियानों के परिणामस्वरूप आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र का विनाश हुआ है। आतंकवादी भर्ती में उल्लेखनीय गिरावट आई है – 2018 में 199 से बढ़कर 2023 में 12 हो गई है।

हलफनामे में कहा गया है कि आतंकवादी घटनाओं में 45.2 प्रतिशत की कमी आई है – 2018 में 228 से बढ़कर 2022 में 125 – और घुसपैठ में 90.2 प्रतिशत की कमी आई है। कानून व्यवस्था की घटनाओं में भी 97.2 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आयी है। साथ ही, 2018 में सुरक्षा बलों के हताहत होने की संख्या 91 थी, जो 2022 में घटकर 31 हो गई।

बता दें कि केंद्र ने 5 मई 2019 को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द कर दिया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।