बोरे से बरामद हुआ महिला का शव, युवक पर हुआ धारधार हथियार से हमला


रिपोर्ट: रमेशचंद्र गुप्ता

रमेशचंद्र गुप्ता

बहराइच : जिले मे कानून व्यवस्था को जहां ढर्रे पर लाने के लिये पुलिस कप्तान पुरजोर प्रयासरत है वही बेखौफ हुए अपराधी गंभीर वारदातो को अंजाम देने से गुरेज नही कर रहे है।

विगत एक माह के अन्दर पुलिस कप्तान द्वारा न सिर्फ सैकड़ो पुलिस अफसरो व आरक्षियो का तबादला किया गया बल्कि कार्यो मे शिथिल व आरोपित होने वाले विभागीय कर्मियो को निलम्बित भी किया गया। लेकिन अपराधियो पर इसका कोई असर व खौफ नजर नही आ रहा है। नगर क्षेत्र मे एक ही रात घटित हुई दो गंभीर वारदातो से नगरवासी दहशत मे आ गये और पुलिसिया कार्यशैली को लेकर सवाल उठाने लगे है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक किसी भी प्रकार की गतिविधि पर रोक है और बाहर निकलने वालो पर कार्यवाही के निर्देश है। वही बुधवार की रात करीब 10 बजे पुलिस कप्तान आवास से कुछ ही दूरी पर हत्या के प्रयास की घटित वारदात पुलिसिया कार्यशैली व पेट्रोलिंग की वास्तविकता को खुद ही उजागर करने के लिये काफी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की रात करीब 10 बजे कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस कप्तान आवास से कुछ दूरी पर स्थित सी.के. लाॅन के पास मोहल्ला सलारगंज निवासी रवि प्रताप सिंह पुत्र श्रीचन्द्र पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। क्षेत्रीय पुलिस द्वारा उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भेजे गये युवक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस कप्तान डा0 विपिन कुमार मिश्र के अनुसार घायल युवक कुछ लोगो के साथ वारदात स्थल पर शराब पी रहा था और आपसी झड़प के बाद अन्य युवको ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मामले के खुलासे हेतु दो टीमे गठित की गई है।

वही दूसरी ओर गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे नगर कोतवाली अन्तर्गत नाजिरपुरा पश्चिमी में भोलू पुत्र अजीज अहमद के घर मे बोरे मे भर कर रखी गयी नरगिस (23) पत्नी भोलू की लाश बरामद होने के बाद क्षेत्रीय लोगो में हड़कम्प मच गया। क्षेत्रीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। वारदात के बाद मृतका के सभी ससुरालीजन मौके से फरार हो गये। मृतका के पिता नवी अहमद पुत्र इशहाक निवासी बशीरगंज का आरोप है कि पुत्री के ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर आये दिन उसकी पुत्री को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते थे।

नवी अहमद ने यह भी आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर दामाद भोलू ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया और उसकी पुत्री की हत्या मे उसके पति के साथ ही सास, ससुर, एक ननद व दो देवर शामिल है। पुलिस की दबिश के बाद मृतका की सास व ससुर को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू की गई और मृतका के पिता की तहरीर पर भोलू समेत 6 लोगो को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया।