नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। गुरुवार (28 मई) को पात्रा को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी नेता को कोविड-19 के लक्षण सामने आए थे।

45 वर्षीय संबित पात्रा समाचार चैनलों की डिबेट में अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, कई मौकों पर विरोधी दलों के नेताओं के साथ उनकी तीखी बहस भी देखी गई। राजनीति में आने से पहले संबित पात्रा एक सफल चिकित्सक रहे।

2002 में पात्रा ने कटक के उत्कल विश्वविद्यालय से संबद्ध एससीबी मेडिकल कॉलेज से जनरल सर्जरी में मास्टर ऑफ सर्जरी (MS)की थी। इससे पहले उन्होंने 1997 में ओडिशा के संबलपुर के बुरला स्थित वीएसएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। 2003 में उन्होंने यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज क्वालीफाई किया था और दिल्ली के मल्का गंज स्थित हिंदू राव हॉस्पिटल में मेडिकल अधिकारी के तौर पर सेवा देने लगे थे।

2012 में उन्होंने दिल्ली के कश्मीरी गेट से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर नगर निकाय चुनाव लड़ा था लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली थी।

2010 में उन्हें बीजेपी की दिल्ली इकाई का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के लिए जमकर प्रचार किया । बीजेपी सत्ता में आई को संबित पात्रा को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया।