लखनऊ: लक्ष्य कमांडर एडवोकेट रजनी सोलंकी ने “जगेगा बहुजन, बढ़ेगा बहुजन, हुक्मरान बनेगा बहुजन” अभियान के तहत लखनऊ के जानकीपुरम में स्थित अपने निवास स्थान पर भीम चर्चा का आयोजन किया जिसमें जानकीपुरम क्षेत्र की वरिष्ठ लक्ष्य कमांडरों ने हिस्सा लिया और सामाजिक क्रांति की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की |

मान्यवर कांशीराम साहब की तर्ज पर जगाने की आवाज देते रहो, समाज अवश्य जागेगा अर्थात् समाज में जगने जगाने का सिलसिला निरन्तर जारी रहना चाहिए, बिना थके, बिना रुके गांव गांव घर घर जाकर बहुजन समाज के लोगों को जगाने की आवाज देते रहना होगा अवश्य ही बहुजन समाज जागेगा, अपनी जातियों की चादर से बाहर निकलेगा, एकजुट होगा, मजबूत भाईचारा बनेगा, शोषण का मुँह तोड़ जवाब देगा, अपने अधिकारों को मांगने की बजाये छीनने वाला बन जायेगा, समानता वाली लड़ी को मजबूत करेगा तथा मांगने वाली लाइन से हटकर देने वाली लाइन में खड़ा दिखाई देगा अर्थात् देश का हुक्मरान बन जायेगा। यह सामाजिक क्रांति की सच्चाई है, जिसे मान्यवर कांशीराम साहब ने पूर्ण कर दिखाया अर्थात् जिसे लोग कहते थे कि हो नहीं सकत, वह कर दिखाया। यह बात लक्ष्य कमांडर एडवोकेट रजनी सोलंकी ने भीम चर्चा के दौरान कही |

इस भीमचर्चा में लक्ष्य कमांडर एडवोकेट रजनी सोलंकी, रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, शशि सिंह, देवकी बौद्ध, बबिता सेन, पुष्पा भारती, मीना सुमन, शैलेश भार्गव, शांति चौधरी, अर्चना भारती, गौरी सोलंकी, इशिता सोलंकी ने हिस्सा लिया |