• गड्डा न पाटने पर ठेकेदार पर केस दर्ज करने के निर्देश
  • समीक्षा बैठक में सीएम के समक्ष सदर विधायक ने उठाया था मुद्दा
  • आमजन व राहगीरो को करना पड़ रहा भारी दिक्क्तो का सामना

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: अमृत पेयजल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा नगर क्षेत्र में जगह-जगह गड्डे खोदे जाने के बाद उन्हे पाटे न जाने पर कड़ी नारागजी व्यक्त करते हुए पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने जल विभाग के अधिशाषी अभियन्ता व ऐई को कड़ी हिदायत दी। साथ ही सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि अमृत पेयजल योजना के तहत नगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई लाइन हेतु गली-मोहल्लो मे गड्डे खोदे गये और पानी लाइन बिछाकर उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया गया। इस सम्बन्ध में जनशिकायत मिलने पर सदर विधायक श्रीमती जायसवाल ने जल विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सौरभ सुमन व ऐई से मुलाकात कर जगह-जगह खोदे गये गड्डो को तत्काल पटवाये जाने के कड़े निर्देश दिये। साथ ही उन्होने गड्डो को न पाटने के मामले में सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व में मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सदर विधायक श्रीमती जायसवाल द्वारा उक्त प्रकरण से अवगत कराये जाने पर मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को योजना के तहत कार्य के उपरान्त ठेकेदारो द्वारा गली-मोहल्लो व सड़को को दुरूस्त कराया जाने के कड़े निर्देश दिये गये थे। परन्तु डीएम व सीडीओ द्वारा इस ओर उचित ध्यान न दिये जाने के कारण ठेकेदार द्वारा जगह-जगह मार्ग पर गड्डो को भर नही गया और खोदे गये गड्डो के चलते आमजन को भारी दिक्क्तो का सामना करना पड़ रहा है।