नई दिल्ली: देश में शनिवार यानी 9 जनवरी को कोरोनावायरस के यूके स्ट्रेन के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस स्ट्रेन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. कल यानी शुक्रवार तक नए स्ट्रेन से संक्रमितों का आंकड़ा 82 था. गुरुवार तक यह संख्या 73 थी जबकि 5 जनवरी तक 58 मामले ही सामने आए थे. गौर किया जाए तो COVID के यूके स्ट्रेन के लगभग रोजाना नए मामले देश में सामने आ रहे हैं. ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

माना जा रहा है कि कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिलने के बाद 23 दिसंबर को भारत ने घोषणा की थी 31 दिसंबर तक दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. बाद में इसे बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दिया गया था.