दैनिक भास्कर अखबार और भारत समाचार जैसे चैनल पर केन्द्र सरकार के इशारे पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई छापेमारी की कड़ी निंदा करते हुए आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने इसे लोकतंत्र के लिए अशुभ माना है।

आज प्रेस को जारी अपने बयान में आइपीएफ के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी ने कहा कि कोरोना महामारी में हुई सरकारी लापरवाही का सच दिखाने के लिए बदले की भावना से इन मीडिया संस्थानों की जांच केन्द्र सरकार करवा रही है। यह दमनात्मक कृत्य सच को दबाने का प्रयास है और प्रेस की स्वतंत्रता व अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। अंदर से बेहद डरी हुई सरकार असहमति की हर आवाज को कुचल देने पर आमादा है। इसके लिए वह सरकारी मशीनरी का भारी दुरूपयोग कर रही है। कल भी जंतर मंतर पर ‘किसान संसद’ की मीडिया कवरेज करने से मुख्य धारा की मीडिया तक को रोका गया और भारी प्रतिवाद के बाद ही कवरेज की अनुमति दी गई।

दारापुरी ने हर नागरिक से केन्द्र सरकार की इस तानाशाही का प्रतिवाद करने की अपील की।