सीतापुर – सिधौली: लक्ष्य की सीतापुर टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर के तह. सिधौली के गांव सोहरवा में किया। जिसमें कई गांव के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |

यहां यह बता दें कि लक्ष्य की टीम द्वारा गांव गांव में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में बहुजन समाज के लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही है जो इस बात का संकेत है कि बहुजन समाज के लोगों का लक्ष्य संगठन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और इसका एक बहुत बड़ा कारण भी है कि लक्ष्य संगठन ईमानदारी के साथ पिछले 22 वर्षों से बहुजन समाज में मान्यवर कांशीराम साहब की तर्ज पर कैडरों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है और जिसका नेतृत्व बहुजन समाज की महिलाएं व युवा लक्ष्य कमांडर के रूप में कर रहें है |

जैसे जैसे बहुजन समाज में जागरूकता बढ़ेगी वैसे वैसे पाखण्ड की परते खुलेंगी अर्थात् हमारी अज्ञानता ने ही हमें हजारों वर्षो से पाखण्ड की चार दीवारों में बंद करके रखा हुआ है जोकि दूषित मानशिकता वाले लोगों की या यूं कहे कि मनुवादियों की एक सोची समझी चाल है। जिन्होंने हमें ज्ञान से कोसो दूर रखा ताकि हम लोग अज्ञानता के अंधेरे में बंद पड़े रहे और भाग्य भगवान के भरोसे ही जीते रहे तथा अपना दिमाग इस्तेमाल न कर पाएं ताकि ये दूषित मानशिकता वाले लोग देश की धन धरती पर कब्ज़ा जमाये रखे। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपनी सामाजिक चर्चा के दौरान कही |

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें बहुजन समाज में सामाजिक जागरूकता तेजी के साथ बढ़ानी होगी ताकि पाखण्ड व अन्धविश्वास को जड़ समेत समाप्त किया जा सके और जैसे जैसे पाखंड व अंधविश्वास की परते खुलेंगी वैसे वैसे बहुजन समाज के लोग विकास की सीढियाँ चढ़ने लगेंगे | उन्होंने बहुजन समाज के लोगों को आवाह्न करते हुए कहा कि आओ मिलकर सामाजिक जागरूकता बढ़ाएं |

इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, मुन्नी बौद्ध, कंचन नैना, पुष्पा भारती, देवकी बौद्ध, कमला देवी,नन्दरानी, राजेश्वरी गौतम,नन्दनी, गोल्डी गौतम, विमलेश चौधरी, सपना बौद्ध, शशी गौतम, प्रिया बौद्ध,राज किशोर गौतम, कुलदीप बौद्ध,कालीचरन भारती, रामस्वरूप गौतम,ए के आनन्द, अंकित कुमार, रंजीत कुमार, सुरेश प्रकाश, नवीन, सुरेश बौद्ध,अमरसेन चौधरी, सुरेश गौतम, राजाराम गौतम, नरेंद्र चौधरी, कुलदीप गौतम ने हिस्सा लिया |