रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच। आगामी पंचायत चुनाव का सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं अपराधो पर लगाम कसने हेतु पुलिस लाइन सभागार मे आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी मे नवागंतुक पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने अधीनस्थो के पेंच कसते हुए अपराधो पर नियंत्रण व अपराधियो को सलाखो के पीछे भेजने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही आमजन की समस्याओ के निस्तारण के साथ ही पुलिस की मित्रवत छवि को उजागर कर बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिये।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण के अलवा सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों, समस्त थानाध्यक्षो व थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियन्त्रण पर गहन चर्चा की। बैठक मे पुलिस कप्तान ने सभी पुलिस अफसरो से जिले व क्षेत्रो मे व्याप्त अपराध व अपराधियो की गतिविधियो की जानकारी हासिल करते हुए कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत करना होगा। जिससे चुनाव के दौरान किसी भी क्षेत्र से आपराधिक वारदात की सूचना प्राप्त न हो।

उन्होने जनपद मे अपराध की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर अपराध नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गये और लंबित विवेचनाओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराए जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अधिकाधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने, संवेदनशील बूथों का भ्रमण, गांवों में निरन्तर बैठक करने, गैंगस्टर, गुण्डा, शस्त्र जमा कराने तथा जिलाबदर की कार्रवाई पर विशेष बल देने हेतु निर्देशित किया।

बैठक मे पुलिस कप्तान सुजाता सिंह ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाये। साथ ही महिला सम्बन्धी मामलो मे तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कर पीड़ितो को न्याय दिलाने का प्रयास करे। बैठक मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण के अलावा सभी सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारीे, थानाध्यक्ष व थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।