वाशिंगटन:
अमेरिका ने मणिपुर हिंसा के बाद एक बार फिर हरियाणा के नूंह में हुए सांप्रदायिक तनाव पर अपनी चिंता प्रगट की है। अमेरिका के विदेश विभाग ने नूंह समेत गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में हुई हिंसक झड़प के बाद लोगों से शांति की अपील करते हुए हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को विदेश विभाग की ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, “मैं भारत के हरियाणा प्रदेश के नूंह और अन्य इलाकों में पनपे सांप्रदायिक हिंसा पर जाहिर तौर से हमेशा की तरह शांति की अपील करता हूं और लोगों से आग्रह करता हूं कि वे हिंसक गतिविधियों से दूरी बनाएंगे।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या गुरुग्राम में हुई झड़प में कोई अमेरिकी नागरिक भी प्रभावित हुआ है, प्रवक्ता मिलर ने कहा, “क्या इस संबंध में कि किसी अमेरिकी से सुना है, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मैं इस संबंध में जानकारी पाने के लिए अमेरिकी दूतावास के साथ संपर्क करता हूं।”

मालूम हो कि नूंह में सोमवार एक धार्मिक जुलूस पर हमले के बाद दो समूहों के बीच तीखी हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें दो होम गार्ड समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग हिंसा की चपेट में आ गए।