राजनीति

अखिलेश ने की भाजपा और सपा सरकार के काम की तुलना, कहा-फ़र्क़ साफ़ है

लखनऊ ब्यूरो
शनिवार को लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा और सपा सरकारों का फ़र्क़ समझाया, उन्होंने सपा और भाजपा सरकार के कामों की तुलना करते हुए बताया कि फ़र्क़ साफ़ है. साथ ही इन्होने कहा कि यूपी को योगी की नहीं योग्य सरकार चाहिए।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की पुलिस लगातार अन्याय कर रही है और जेल में बंद लोगों को मार दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी गरीबों को मार्च तक राशन दे रही है और अगर हमारी सरकार आती है तो मार्च से आगे गरीबों को भाजपा से बेहतर राशन पैकेट सपा सरकार देगी।

उन्होंने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में गरीबों को लोहिया आवास दिया गया था जबकि उनकी किसानों और मजदूरों पर ‘थार’ चढ़वाई। अखिलेश ने योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस सरकार में केवल नाम बदलने का काम होता है। यह सरकार केवल फीता काटने का काम करती है जिसमे लखनऊ से फीता और दिल्ली से कैंची आती है। उन्होंने आगे कहा कि गोरखपुर में AIIMS के निर्माण के लिए सपा सरकार ने जमीन दी थी अगर वह जमीन नहीं देती तो गोरखपुर AIIMS नहीं बन पाता।

उन्होंने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान आगे कहा कि सूबे के रायबरेली जनपद में भी एम्स बनवाने का काम सपा सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर आज तक कोई मेडिकल विश्वविद्यालय नहीं बनवाया। अखिलेश ने प्रधानमंत्री के लाल टोपी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा लाल रंग की बात कर रही है जिसमें आपस मे ही लड़ाई चल रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने सपा सरकार बनने पर मेडिकल विश्वविद्यालय बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं और भाजपा केवल सरकारी रैलियां कर रही है। भाजपा जनता की रैली नहीं कर पा रही है क्योंकि लोग इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मुलायम सिंह यादव की मुलाकात के बारे में भी जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष खुद ही दुखी हैं और उन्होंने ‘नेता जी से मिलकर अपना दुख बयां किया था’, ‘उन्होने पिछड़ों के साथ गलत होने की बात बताई थी।’

अखिलेश ने कहा कि यूपी अब बदलाव चाहता है और यहां की जनता सपा की ओर देख रही है। उन्होंने आगे कहा कि जनता को योग्य सरकार चाहिए ना की योगी सरकार। सभी को जोड़ने का हमारा प्रयास रहा है और ‘सभी को जोड़कर नई सरकार बनाने का काम करेंगे। उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘2022 आने वाला है और अगली बार अगर सत्ता में आएं तो लोगों के मुद्दों पर और तेजी के साथ काम करेंगे। सपा सरकार में बेटियों को आर्थिक मदद दी गई थी और दूसरे राज्यों ने भी हमारी योजनाओं को फॉलो किया था। उन्होंने कहा कि 2022 जनता सरकार बदल देगी।

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024