स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन लम्बे इंतज़ार के बाद 400 विकेट क्लब में एंट्री कर चुके हैं। उन्होंने शनिवार को इंग्लैंड के डेविड मलान को आउट करके 400वां विकेट लिया और फिर तीन और विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत को पक्का कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदने में एक अहम भूमिका तब अदा की जब दूसरी पारी में अंग्रेज जो रूट और डेविड मलान के बड़े अर्धशतकों के दम पर एक समय मजबूत दिखने लगे थे। लियोन ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को गाबा में चल रहे पहले टेस्ट में शानदार जीत मिली।

अब लियोन के टेस्ट मैचों में 403 विकेट हो गए हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के महान कर्टली एंब्रोस को भी पीछे छोड़ दिया है। नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के ऐसे तीसरे बॉलर बने हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 विकेट क्लब में प्रवेश किया। इससे पहले महान शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्रा ऐसा कर चुके हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में क्रमशः 708 और 563 विकेट लिए हैं।

नाथन लियोन को हालांकि लंबा इंतजार करना पड़ा क्योंकि वे पूरे साल 399 विकेट पर ही घूमते रहे। उनका अंतिम शिकार गाबा में ही भारत के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर के तौर पर था। तब तीन दशकों में ऑस्ट्रेलिया को गाबा में पहली बार टेस्ट हार का सामना करना पड़ा था। अब कंगारूओं ने इंग्लैंड को गाबा में हराकर फिर से जीत की राह पकड़ी है।

अगर हम स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों का जिक्र करें तो श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का नंबर सबसे पहले आता है जिन्होंने 800 टेस्ट विकेट लिए हुए हैं। मुरलीधरन दुनिया के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

फिलहाल नेथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और नाथन लियोन के सामने हरभजन सिंह और रंगना हेराथ को पछाड़कर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर है क्योंकि एशेज टेस्ट मैच की सीरीज 5 मैचों की होती है जिसका एक ही मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में संपन्न हुआ है।

  1. मुथैया मुरलीधरन 133 मैच 800 विकेट
  2. शेन वार्न 145 मैच 708 विकेट
  3. अनिल कुंबले 132 मैच 619 विकेट
  4. रंगना हेराथ 93 मैच 433 विकेट
  5. आर अश्विन 81 मैच 427 विकेट
  6. हरभजन सिंह 103 मैच 417 विकेट
  7. नाथन लियोन 101 मैच 403 विकेट
  8. डेनियल विटोरी 113 मैच 362 विकेट
  9. लांस गिब्स 79 मैच 309 विकेट
  10. डेरेक अंडरवुड 86 मैच 297 विकेट