लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर गोरखपुर से वाराणसी के लिए हवाई सेवा के शुभारम्भ कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा गोरखनाथ की धरती एवं बाबा विश्वनाथ की धरती का वायु मार्ग से पहली बार आपस में जुड़ाव हो रहा है। उन्होंने इस हवाई सेवा के यात्रियों को उनकी सुखद एवं मंगल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ के पावन धाम को भव्य और दिव्य स्वरूप दिया गया है। प्रदेश के कई शहर देश के विभिन्न गंतव्यों के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बेहतरीन कनेक्टीविटी न केवल समय की बचत करती है, बल्कि अनेक रोजगार एवं उस क्षेत्र के विकास की सम्भावनाओं को भी जोड़ती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय देश में एयर कनेक्टिविटी को बेहतरीन एवं आसान बनाने का कार्य कर रहा है। यह कार्य भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में एक निर्णायक भूमिका का निर्वहन करेगा।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश के 06 गंतव्यों के लिए आज से प्रारम्भ हुई हवाई सेवा, राज्य के विकास को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी। यह हवाई सेवाएं गोरखपुर से वाराणसी, गोरखपुर से कानपुर, गोरखपुर से बेंगलुरु, वाराणसी से मुम्बई, कानपुर से पटना, कुशीनगर से कोलकाता को जोड़ेंगी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्पाइस जेट, जिसने शुरू से ही वायु सेवा क्षेत्र में अच्छी रूचि दिखाई है, के लिए प्रदेश में अनेक सम्भावनाएं हैं। इन सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से प्रारम्भ हवाई सेवाएं सभी हवाई यात्रियों को सुगम एवं आसान यात्रा के साथ-साथ गोरखपुर एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई ऊंचाई प्रदान करने में सहायक होगीं।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्डयन एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।