लखनऊ:
भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव के नेतृत्व में पार्टी के जांच दल ने शुक्रवार को सोनभद्र में घोरावल के पेढ़े गांव का दौरा किया। गत पांच मार्च को इस गांव के नौ वर्षीय बालक अनुराग पाल की हत्यारों ने अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी और उसकी लाश पांच दिन बाद बरामद हुई। हत्या का आरोपी इलाके का भूमाफिया है, मगर पुलिस उस पर हाथ नहीं डालना चाहती है।

माले राज्य सचिव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद घटनास्थल से भेजे बयान में कहा कि गरीबों की जमीनें छीनने और उन्हें डराने के लिए भूमाफिया हत्याएं करा रहे हैं। इसके पहले तकिया गांव निवासी रामआसरे कोल की भी हत्या हो गई थी। दो-दो हत्याकांडों के बावजूद प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वह हत्यारों को बचाने और घटनाओं पर लीपापोती करने में लगा हुआ है।

माले नेता ने कहा कि लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकपा (माले) 18 मार्च शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। जांच दल में माले राज्य समिति सदस्य सुरेश कोल व अन्य नेता शामिल थे।