टीम इंस्टेंटखबर
पिछले चौबीस घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में 17,335 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 9 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 17.73 फीसदी पहुंच गई है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टेस्टिंग भी तेज कर दी गई है. पिछले चौबीस घंटे में राजधानी में 97762 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, राजधानी में 17 हजार से ज्यादा नए मामलों के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 39873 पहुंच गई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कोरोना संक्रमण के 17 हजार से ज्यादा मामले आने की आशंका जताई थी. वहीं अब 17 हजार से ज्यादा केस सामने आने से हड़कंप मच गया है. हर गुजरते दिन के साथ सरकार की चिंता बहुत बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.