टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है. साथ ही आज यहां संक्रमण दर 26.22% दर्ज की गई.

दिल्ली में अभी 56,991 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.79 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 93.70 फीसदी है. 24 घंटे में 14,957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 1505031 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अभी 20,878 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.56 फीसदी है.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 21,259, सोमवार को 19166 और रविवार को 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए थे. संक्रमण दर क्रमश: 25.65, 25 और 23 फीसदी तक पहुंच गई थी. बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बुधवार को ही सामने आए हैं.