टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी अपनी बात पर कायम हैं, चन्नी ने एक बार फिर दोहराया है कि पीएम मोदी की जान को कोई खतरा नहीं था. उन्‍होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस मामले को तूल देकर राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगाना चाहती है.

चरणजीत सिंह चन्‍नी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना को जिस तरह से पेश किया जा रहा है उससे पंजाबियों की छवि खराब हो रही है.

मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने कहा कि प्रधानमंत्री को हेलिकॉप्‍टर से आना था लेकिन उन्‍होंने अचानक अपना फैसला बदल दिया. उन्‍होंने कहा कि हमारे अफसरों को नोटिस दिया जा रहा है. जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक हुई ही नहीं है तो उन्‍हें नोटिस क्‍यों दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मुख्‍य सचिव और डीजीपी को केंद्र सरकार की ओर से नोटिस भेजा गया है. केंद्र सरकार चुनाव से पहले राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगाकर पंजाब में राज करना चाहती है.

उन्‍होंने कहा कि अगर एक-दूसरे पर सवाल उठाने तो बहुत से उठाए जा सकते हैं. सुरक्षा चूक पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि अच्‍छा है कि आखिर उस दिन क्‍या हुआ, किसकी गलती थी और किसे सुरक्षा की जिम्‍मेदारी उठानी थी. चन्‍नी ने कहा कि हमने जो जांच कमेटी बनाई उस पर सवाल उठाए जा रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने जांच रोककर सही किया है.