टीम इंस्टेंटखबर
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 20971 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को मुंबई में 8490 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं शहर में अभी 91,731 एक्टिव केस हैं.

मुंबई में अब 8,74,780 लोगों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 7,64,053 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं 16,394 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं शहर में आज 72,442 कोरोना जांच की गई. मुंबई में अभी रिकवरी रेट 87 प्रतिशत है. वहीं 6 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसी के साथ 123 बिल्डिंग को सील किया गया है.

इससे पहले मुंबई में गुरुवार को संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए थे. वहीं 4 मौते दर्ज की गई थी. मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसलोड 79,260 पर पहुंच गए था. मुंबई में गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 29.90 फीसदी दर्ज किया गया था.