नई दिल्ली। मुंबई के आर्थर रोड जेल में गुरूवार को 72 कैदियों और 7 जेल स्टाफ के कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटव आने से हड़कंप मंच गया है। महाराष्ट्र जेल प्राधिकरण के मुताबिक सभी पॉजिटिव पाए गए कैदियों को शुक्रवार सुबह गार्ड वाहनों में जीटी अस्पताल और सेंट जॉर्ज अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा जबकि स्टाफ सदस्यों को अलग जगह स्थानांतरित किया जाएगा।

गौरतलब है गुरूवार सुबह एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पुष्टि की थी कि मुंबई के आर्थर रोड जेल में करीब 40 अन्य लोग कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव मिले थे, जिनमें विचाराधीन कैदी और जेल के अधिकारी शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने इसकी भी आशंका जताई कि जेल संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

हालांकि एक दिन पहले ही महाराष्ट्र जेल ने बताया था कि नारकोटिक्स ड्रग्स कानून के अंतर्गत गिरफ्तार एक आरोपी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद गुरुवार सुबह को उक्त दूसरी घटना सामने आई है और तीसरी बार जेल में 72 कैदियों समेत 7 जेल कर्मचारियों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है।

बताया जाता है कि नजदीकी बायकुला जेल के गेस्ट हाउस में रुके जेल के दो अन्य स्टाफ भी मंगलवार को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जो जेल स्टाफ अपने साथ एक कैदी को लेकर जेजे अस्पताल गए थे।