कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में क़र्ज़ के बोझ तले 65 साल के एक किसान ने ख़ुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक किसान ने कैप्सिकम और टमाटर की खेती के लिए ग्रीनहाउस बनाने की ख़ातिर बैंक से 70 लाख रुपये का लोन लिया था। पिछले एक महीने में तमिलनाडु में चार किसानों ने ख़ुदकुशी कर ली है।

बाद में फसल चौपट हो गई। मृतक के परिवार के मुताबिक़, अधिकारी 50 फीसदी सब्सिडी से मुकर गए और किसान पर पूरा लोन चुकाने का दबाव डालने लगे। उसने किसी तरह 6 लाख रुपये चुकाया और बाक़ी का लोन चुकाने में असमर्थ होने के बाद कीटनाशक खा कर ख़ुदकुशी कर ली।