कराची: पाकिस्तान टीम पूर्व टेस्ट कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम के तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान होना चाहिए, अलग कप्तान बनाना समझदारी नहीं, वे एक ही कप्तान होने के समर्थक हैं।

सीम अकरम का कहना था कि  पाकिस्तान क्रिकेट कल्चर अलग है, हम एक रहनुमा की मानते तो  आप कैसे उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी तीन अलग कप्तानों की सुनेंगे, एक कप्तान बनाया जाना बहतरीन फैसला होगा’ । वसीम अकरम का कहना है कि  सरफराज अहमद को टी 20 टीम का कप्तान बनाया जाना अच्छा निर्णय है।

मोहम्मद हफीज से सच बोलने की बात पर एक सवाल के जवाब में कहा कि स्टार क्रिकेटर को पीसीबी आचार संहिता का ख्याल रखना चाहिए, अगर उसे कोई शिकायत है तो अध्यक्ष पीसीबी से बात करे और अगर बोलना ही है पहले संन्यास की घोषणा फिर जो बोलना है दिल खोलकर बोलें ।