पासपोर्ट सरैंडर नोटस जारी करने पर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा

लखनऊ: पासपोर्ट विभाग ने जिस तरह निराधार प्रावधानों और धाराओं का हवाला देकर मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी को पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए नोटिस जारी किया है इस मुद्दे पर मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कड़ा रुख अपनाते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट आनिसर्वपन खंड गोमती नगर और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। मौलाना ने वदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के बारे में शिकायत करते हुए कहा है कि वह उत्पीड़न के लिए विभिन्न निराधार धाराओं लगाकर पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं। मौलाना ने विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा कि क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की मिलीभगत से परेशान करने की कोशिश कर रहा है, जबकि जिन धाराओं का जिक्र उन्होंने नोटिस में किया है वह सभी धारायें निराधार हैं क्योंकि 27 अप्रैल 2013 को जिलाधिकारी अनुराग यादव ने पत्र लिखकर यह खबर दी थी कि स्थानीय पुलिस द्वारा लगाई गई सभी निराधार धाराओं को राज्य सरकार के मुकदमा वापसी के कारण हटा दिया गया है ,उन्हीं हटाये गये धाराओं के आधार पर पासपोर्ट सरेंडर करने का नोटिस जारी किया गया है जो केवल उत्पीड़न का प्रयास है और स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की मिलीभगत के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अंजाम दे रहा है जिस पर उचित कार्रवाई की जाए।

मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से भी पत्र लिखकर पूछा है जिन धाराओं के तहत पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए कहा गया है क्या इन प्रावधानों के आधार पर ऐसा नोटिस जारी किया जा सकता है। अगर ऐसा है तो अब तक कितने लोगों को इन प्रावधानों और धाराओं के तहत पासपोर्ट सरेंडर करने का नोटिस जारी किया गया है। जबकि जिन धाराओं का नोटिस में उल्लेख किया गया है वह 2013 में हटा दी गई थीं। मौलाना ने पासपोर्ट अधिकारी के साथ विदेश मंत्रालय के जिलाधिकारी अनुराग यादव द्वारा 2013 में जारी किए गए पत्र की कॉपी भी भेजी है।