लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा कल 21 मार्च को अपराह्न 02:00 बजे से यहाँ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स ऑडिटोरियम में प्रदेश से इस वर्ष  हज पर जाने वाले यात्रियों के चयन के लिए कुरा (लाटरी) का आयोजन किया जा रहा है। कुरा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव करेंगे, जबकि नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आज़म खां कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  

राज्य हज समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार प्रदेश के लिए 21828 हज यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया है, जिसमें से 70 वर्ष से अधिक आयु के अपने एक सहयोगी के साथ रिज़र्व श्रेणी ‘ए’ में आवेदन करने वाले 3996 हज यात्रियों का तथा लगातार तीन साल से आवेदन करने वाले 63 ऐसे लोगों का, जो चयन न होने या किन्हीं और कारणों से हज पर जा नहीं सके थे और इस बार उन्होंने रिज़र्व श्रेणी ‘बी’ में आवेदन किया था, उनका कुरा के बिना सीधे चयन हो जायेगा। इस प्रकार कुल 4059 लोगों का लाटरी के बिना सीधा चयन होगा। इस बार प्रदेश से कुल 48683 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया है। कुरा कंप्यूटर के ज़रिये निकला जायेगा।