महिन्द्रा समूह की रियल स्टेट  एवं इन्फ्रास्ट्रेक्चर इकाई महिन्द्रा लाइफ स्पेस डेवलपर लिमिटेड (‘‘एमएलडीएल‘‘), को अपने ल्यूमिनेयर प्रोजेक्ट के लिए आठवें सीआईडीसी (कन्स्ट्रक्शन इण्डस्ट्री डेवलपमेंट काउन्सिल) विश्वकर्मा अवाॅर्ड 2016 में ‘‘एचीवमेंट अवाॅर्ड फाॅर कन्स्ट्रेक्शन हैल्थ, सेफ्टी एण्ड एनवायरमेंट‘‘ अवाॅर्ड से नवाजा गया है। महिन्द्रा लाइफ स्पेस को यह अवाॅर्ड मुख्य सूचना आयुक्त (आईएएस) के करकमलों से प्रदान किया गया यह अवाॅर्ड कम्पनी के पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (ईएचएस) के शानदार प्रदर्शन और गुड़गांव स्थित इस प्रोजेक्ट पर उठाए जा रहे कदमों को देखते हुए दिया गया है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए महिन्द्रा लाइफ स्पेस के बिजनेस हैड, उत्तर एवं पश्चिम श्री रमेश रंगनाथन ने कहा ‘‘ हमें सीआईडीसी से ल्यूमिनेयर के शुरू होने की एक अवधि के भीतर यह प्रतिष्ठित अवाॅर्ड प्राप्त करते हुए काफी खुशी का अनुभव हो रहा है। महिन्द्रा लाइफस्पेस में हम कारोबारी दायित्वों के उच्च मापदण्ड स्थापित करने तथा हमारे कारोबार की रणनीति के अभिन्न हिस्से पर्यावरण प्रदर्शन तथा परिचालन कार्यप्रणाली के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘‘