धर्मशाला: विश्व कप टी 20  के पहले दौर के मैच में ओमान ने सनसनीखेज मुकाबले के बाद आयरलैंड को 2 विकेट से हरा दिया है।

धर्मशाला में खेले गए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। ओमान ने निर्धारित लक्ष्य 2 गेंदें पहले 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आमिर अली ने 16 गेंदों पर 32 रन की मैच जिताऊ पारी खेल। ओमान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को 69 रनों की ज़ोरदार आक्रामक शुरुआत की।  ख़ावर अली 34 और जीशान मक़सूद 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 20 रन के दौरान ओमान तीन विकेट गिर लेकिन जितेंद्र सिंह और आमिर अली ने बेहतरीन साझेदारी करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई .जितनदर सिंह ने 24, अदनान इलियास ने 4 जबकि लाल चेटा ने 6 रन किए। आयरलैंड से केविन ओ ब्रायन, सूरनसन और मैकबरी ने दो-दो विकेट हासिल लिए।

इससे पहले आयरलैंड के कप्तान पॉटर फील्ड ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की प्रारंभिक जोड़ी ने टीम को 48 रनों का अच्छी शुरुआत दी । स्टर्लिंग 29 रन बनाकर आमिर कलीम का शिकार बने जबकि कप्तान पॉटर फील्ड भी 29 रन की जिम्मेदाराना पारी खेली। तीसरे आउट होने वाले बल्लेबाज गैरी विल्सन थे उन्होंने 38 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से केविन ओ ब्रायन ने 14, नील और ब्रायन ने 16 जबकि एंड्रू पॉइंटर ने 11 रन बनाये । ओमान की और से मोनिस अंसारी ने 3 जबकि आमिर कलीम और ख़ावर अली ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।