अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला सेवा ट्रस्ट ने कामगार महिलाओं को बांटी प्रशिक्षण किट्स 

लखनऊ, लखनऊ महिला सेवा ट्रस्ट द्वारा अलीगंज स्थित क्राफ्ट डेवलपमेंट सेण्टर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हस्त शिल्प कामगार बहनों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया|

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही बहनों के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिन बहनों ने क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण सत्रों को पूरा किया था, उन बहनों को संस्था की संस्थापक एवं मैनेजिंग ट्रस्टी फरीदा जलीस ने प्रशिक्षण किट्स बांटे|

 इस अवसर पर  फरीदा जलीस ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस दिन पर आप लोगों को अपने घर की परवाह से अलग बच्चों की तरह प्रतियोगिता में जोश के साथ भाग लेने पर मुझे बहुत अच्छा लगा।  मेरा यह मानना है कि बहनों को अगर अवसर मिले तो उनके अन्दर छिपा हुनर फूल की तरह खिल जाता हैं, आपको अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने हक की लडाई स्वयं लड़नी होगी। 

उन्होंने कहा कि हमारे समाज में लिंग समानता लाने के लिए आर्थिक सशक्तिकरण बेहद महत्व रखता है। आपके अंदर जो भी कला है उसको आप आगे बढ़ाएं और अपने आपको हर तरह से मजबूत करें। बराबरी का दर्ज़ा तभी मिल पायेगा जब आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगी।  जो काम आप करती हैं उसको आप महत्व देंगी तभी दूसरे लोग भी आपको आपके काम से पहचानेंगे, अपनी पहचान बनायें।