मनपसंद बेवरेजेज लि. ने प्रुमुख आइक्रीम निर्माता बास्किन राॅबिन्स से विशिष्ट भागीदारी की है। मनपसंद की फ्लैगशिप के मैंगो-बेस्ड ब्राण्ड ‘मेंगो सिप‘ और हाल मे लांच किए गए ‘‘फ्रूट्स अप ब्राण्ड‘‘ अब पूरे भारत में फैले बास्किन राॅबिन्स के 250 आईसक्रीम पार्लर्स एवं आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होंगे। यह पहला उदाहरण है जब बास्किन राॅबिन्स अपने देश भर में फैले आउटलेट्स में आइसक्रीम के साथ ही बेवरेज भी उपलब्ध करवा रहे हैं।

इस गठबन्धन के बारे में जानकारी देते हुए धीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक मनपसन्द बेवरेजेज ने कहा ‘‘ यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण पल है, जबकि पहली बार कोई भारतीय बेवरेजेज कम्पनी इस विशेष गठबंधन में प्रवेश कर रही है वह भी विश्व के शीर्ष बास्किन राॅबिन्स जैसी हस्ती के साथ। फलों पर आधारित हमारे लोकप्रिय पेय एकमात्र ऐसे बेवरेजेज ब्राण्ड है जो की इस शीर्ष आइसक्रीम ब्राण्ड भारत के चुनिंदा आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। पहले चरण में 250 आउटलेट्स के लिए गठबंधन किया गया है, बाद में हमारा उत्पाद बास्किन राॅबिनसन के सभी शेष रहे स्टोर्स पर भी उपलब्ध होने लगेगा।‘‘

स्वादिष्ट और मजेदार पेशकशों के साथ भारत की सबसे बड़ी आइसक्रीम रिटेल चेन्स में से एक बास्किन राॅबिन्स के 150 शहरों और कस्बों में 550 स्टोर्स कार्यरत हैं। बास्किन राॅबिन्स ने भारत में वर्ष 1993 में ग्रेविस्स गु्रप के साथ संयुक्त उपक्रम के रूप में प्रवेश किया। उत्तरी अमेरिका के बाहर इसकी पहली निमार्ण इकाई पुणे में स्थापित की गई।

इस अनूठे सम्बन्धों का स्वागत करते हुए ग्रावेसिस फूड प्रा.लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय कौटिनो ने कहा ‘‘हम बास्किन राॅबिन्स के किसी फ्रूट एण्ड बेवरेजेज कम्पनी के साथ पहली बार हुए इस गठबन्धन से काफी रोमांचित हैं। एक ब्राण्ड होने के नाते हमारा हमेशा यही मानना रहा है कि हम अपने ग्राहकों को प्रीमियम विश्वस्तरीय आइसक्रीम उलपब्ध कराएं और ऐसी ही उत्कृष्टता की आशा हमें मनपसंद के विभिन्न फ्रूट बेवरेजेज के साथ भी है। हमें आशा है कि इस सहयोग से हमारी उपलब्ध स्वादिष्ट उत्पादों की श्रृखला ग्राहकों को उपलब्ध हो सकेगी और वे अपनी पसंद मुताबिक इनमें से चुन सकेंगे।‘‘