लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शाहिद अफरीदी पर मीडिया से बात करने पर पाबंदी लगा दी है। पीसीबी के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में इस प्रतिबंध की पुष्टि की गई है और बताया गया है कि शाहिद अफरीदी मीडिया से किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं कर सकेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले शाहिद अफरीदी मीडिया से बातचीत के दौरान अनुचित आलोचना की चपेट में आ चुके हैं जबकि एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद स्वदेश वापसी पर कराची हवाई अड्डे पर पत्रकार उनसे सवाल पूछते रह गए थे लेकिन उनका कहना था वह कुछ दिनों विस्तृत चर्चा करेंगे।

यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश से लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से तो कोई विस्तृत चर्चा नहीं की लेकिन सोशल मीडिया वेबसाइट “ट्विटर” पर जारी एक संदेश में उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अपील की थी कि क्रिकेट में निचले स्तर की प्रतिभा की राह में कई बाधाएं आड़े हैं जिन्हें दूर किया जाए जिसके बाद पीसीबी ने इस बयान को बेहद गैर जिम्मेदाराना करार दिया था। सूत्रों का कहना है कि अफरीदी को टी 20 विश्व कप के कारण दबाव से मुक्त रखने के लिए कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई के बजाय मीडिया पर चर्चा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।