नई दिल्ली: प्रख्यात फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहेब फाल्के दिया जाएगा। फिल्मों में उनके अहम योगदान को देखते हुए जूरी मेंबर्स लता मंगेशकर, आशा भोंसले, सलीम खान, नितिन मुकेश और अनूप जलोटा ने 47वें दादा साहेब अवॉर्ड के लिए मनोज कुमार का नाम सुझाया है।

इसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने उनसे बात की और अवॉर्ड के लिए बधाई दी। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के तहत मनोज कुमार को स्वर्ण कमल के साथ-साथ 10 लाख रुपये की राशि और शॉल दी जाएगी।

79 साल के मनोज कुमार ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने शहीद, हरियाली और रास्ता, हिमालय की गोद में, उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान और क्रांति जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं। उन्हें देशभक्ति फिल्मों के कारण भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है