लखनऊः गुवाहाटी के करमवीर सिंह बोरोदोलोई स्टेडियम में सम्पन्न हुई 7वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट चैम्यिनशिप में मणिपुर ने अपना कब्जा बरकरार रखा। महाराष्ट्र दूसरे, आसाम तीसरे और यूपी चैथे स्थान पर रहा।

एसोसियशन के राश्ट्रीय महासचिव प्रवीन गर्ग ने बताया कि 23 फ़रवरी से शुरू हुई चार दिवसीय चैम्यिनशिप में 21 प्रदेशों के 450 खिलाडि़यों ने भाग लिया। यूपी की टीम ने 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 10 ब्रान्ज़ मेंडल प्राप्त किये।

श्री गर्ग ने बताया कि 24 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये गये जिनमें आठवीं नेशनल चैम्पियनशिप महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में होना तय हुई है। साथ वियतनाम के दनाॅग शहर में 23 सितम्बर 2016 में होने वाले पांचवें एशियन बीच गेम्स की तैयारी के मद्देनजर वियतनाम से प्रशिक्षकों को बुलाया जायेगा, साथ अगली ऐशियन वोवीनाम चैम्पियनशिप का आयोजन 2017 में भारत में कराया जायेगा।