लखनऊ: बीजेपी का देश प्रेम का नारा देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश है, यह बात आज एस आर दारापुरी, भूतपूर्व पुलिस निरीक्षक तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही है।  उन्होंने कहा है कि वर्तमान केन्द्रीय सरकार एक ओर महंगाई औए बेरोज़गारी रोकने और दूसरी ओर किसानों व् मजदूरों को कोई भी राहत पहुँचाने में विफल रही है जिस का नतीजा है कि पूरे देश में किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं और मजदूर  भुखमरी का शिकार हो रहे हैं।  एक ओर सरकार उद्योगपतियों को 1. 14 लाख करोड़ का कर्जा माफ़ कर रही है और दूसरी ओर किसानों की  छोटे छोटे कर्जों में ज़मीन नीलाम करा रही है ।  यह सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित समर्थन मूल्य दिलाने में भी विफल रही हैण् इसी सरकार ने डव्ल्यूटीओ में किसान हितों की बलि देकर समझौता किया है।  एक ओर महंगाई के कारण खेती उपज की लागत बढ़ रही है दूसरी ओर कृषि उपज के समर्थन मूल्य में नगण्य वृद्धि की जाती है और वह भी किसान को मिल नहीं पाती है।  सरकार भी कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि क्षेत्र में कोई भी निवेश नहीं कर रही है।  किसानों की आत्म्हत्यायों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कृषि मजदूर बेहाल हैं। 

श्री दारापुरी ने आगे कहा है कि हमारे प्रधान मंत्री विदेशी निवेश की गुहार लगाने विदेशों का लगातार दौरा कर रहे हैं परन्तु यहाँ की साम्प्रदायिक हिंसा, असहिष्णुता और अव्यवस्था के कारण विदेशी निवेश करने से कतरा रहे हैं।  अब तक वर्तमान सरकार विकास के सभी क्षेत्रों में बुरी तरह से नाकामयाब रही है।  इसी लिए सरकार जेएनयू की छोटी सी घटना को लेकर देश प्रेम और राष्ट्रवाद का भ्रम फैला रही है जो उसका अपनी विफलताओं को छुपाने का प्रयास है।  बीजेपी को यह याद रखना चाहिए कि विकास के नाम पर झूठे नारों से लोग बार बार गुमराह होने वाले नहीं है।  वे उसकी देश प्रेम और राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह करने की नाकाम कोशिशों को पूरी तरह से समझ रहे हैं।