लखनऊ: कभी मुलायम सिंह के दाहिने हाथ रहे अमर सिंह ने आज कहा कि नेताजी मेरे दिल में रहते हैं और मैं नेताजी के दिल में। उन्होंने आजम खां की ओर इशारे-इशारे में कहा कि मेरे बारे में नेताजी के बयान पर जो टिप्पणी की गई है, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना है। हालांकि सपा में वापसी के सवाल पर उन्होंने पूरी तरह से कुछ भी नहीं कहा।

मालूम हो कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने हाल ही में कहा था कि अमर सिंह मेरे दिल में रहते हैं, दल में रहें या न रहें। इसी पर आजम ने टिप्पणी की थी कि नेताजी सर्वेसर्वा हैं जिसे चाहे पार्टी में रखें और जिसे चाहे बाहर कर दें।

अमर सिंह जस्टिस संजय मिश्रा के लोकायुक्त के पद पर शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए थे। राजभवन में मीडिया से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे राज्यसभा जाने की कोई ललक नहीं है। मैं अपने भाई मुलायम सिंह यादव और भतीजे अखिलेश के साथ हमेशा हूं और सदा रहूंगा।

उन्होंने कहा कि नए लोकायुक्त संजय मिश्रा मेरे गृह जनपद आजमगढ़ से जुड़े कन्हैया लाल मिश्र के परिवार से हैं। इसलिए मैं उनके शपथ ग्रहण में समारोह में शिरकत करने आया हूं।