लखनऊ। एस.प्रसाद ने 41वीं अखिल भारतीय विद्युत परिशद् एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 मी.दौड़ में सबसे आगे रहते हुए मेजबान को स्वर्ण पदक दिलाया।

35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर चल रही प्रतियोगिता में आज एस.प्रसाद ने 23.12 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में  हरियाणा के जाॅनी 23.66 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक के हकदार बने। आंध्र प्रदेश के केवी नागुली को 23.95 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 16 जनवरी को होगा। समारोह में मुख्य अतिथि यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर यूपी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक (कार्य व परियोजना) अरूण प्रताप सिंह एवं यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक प्रबंधन व प्रशासन) बीएस तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे। 

दूसरे दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैः-

200 मी.दौड़ः-स्वर्णः एस.प्रसाद (यूपी), रजतः जाॅनी (हरियाणा), कांस्यः केवी नागुलु (आंध्र प्रदेश)

ऊंची कूदः-स्वर्णः योगेश (कर्नाटक), रजतः ए.एन.राय (यूपी), कांस्यः एम.सरदार (पश्चिम बंगाल)

1500 मी.दौड़ः-स्वर्णः जसवीर सिंह (पंजाब), रजतः संतोष भास्कर (कर्नाटक), कांस्यः बीएम मंजू (कर्नाटक)

डिस्कस थ्रोः-स्वर्णः अमरेंद्र सिंह (पंजाब), रजतः अमित (हरियाणा), कांस्यः हरिलाल (केरल)

400 मी.दौड़ः-स्वर्णः केवी नागुलु (आंध्र प्रदेश), रजतः सुरेश कुमार (हरियाणा), कांस्यः विक्रमजीत सिंह (पंजाब)

जेवलिन थ्रोः-स्वर्णः पी.थंगदुरई (तमिलनाडु), रजतः नागराजा कुमार (कर्नाटक), कांस्यः जाॅनी (हरियाणा)