मुंबई: भीख मांगकर अपना पेट पालने वाले शख्स के घर नोटों से भरे बोरे! बात हैरान करने वाली है, लेकिन है हकीकत। मुंबई से सटे कल्याण में लहुजी नगर की एक झोपड़ी में बुधवार तड़के अचानक आग लग गई। आग देखकर आसपास के लोग जब बुझाने पहुंचे, तो वहां उन्हें नोटों से भरे दो बोरे भी जलते दिखे।

आग जिस घर में लगी थी, उसमें बुजुर्ग अब्दुल रहमान शेख अपनी पत्नी फातिमा के साथ रहते हैं। दोनों दिन में भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं। भिखारी बुजुर्ग दंपत्ति के घर में नोटों से भरे बोरे देख लोग दंग रह गए।

आरोप है कि उसके बाद लोगों ने आग बुझाने में मदद तो की, लेकिन उनमें से कुछ लोगों ने रुपयों पर हाथ भी साफ कर लिया।

बुजुर्ग रहमान का  कहना है कि वो किसी जमाने में सुतार का काम करते थे। तब उनकी कमाई अच्छी थी। बच्चों की शादी के बाद दोनों बुजुर्ग अकेले रह गए और भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं। वे बचे हुए रुपये भविष्य के लिए जमा करते थे। आग की खबर सुनकर बुजुर्ग दंपति के बेटे और बहु भी देखने पहुंचे थे। बोरे भर रुपये होने की खबर से वो खुद भी हैरान हैं। खड़क पाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।