नई दिल्‍ली: भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार शाम को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच विदेश सचिव स्‍तरीय बातचीत की नई तारीख जल्‍द तय होगी। मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, वार्ता की तारीख आपसी सहमति से टाली गई है।

हालांकि उन्‍होंने साफ किया कि आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर की हिरासत की ख़बर नहीं है। पाकिस्‍तानी जांच दल को भारत आने दिया जाएगा। उन्‍होंने पाकिस्‍तान की तरफ से जैश-ए-मोहम्‍मद पर कार्रवाई को सकारात्मक क़दम बताया और कहा कि पाकिस्‍तान सही रास्‍ते पर चल रहा है।

स्‍वरूप ने कहा, भारत और पाकिस्‍तान के बीच बहुत क़रीबी भविष्य में बातचीत होगी। इसके लिए सुरक्षा सलाहकार नियमित संपर्क में हैं।