लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयोग द्वारा आर0टी0आई0 एक्ट-2005 के क्रियान्वयन में सक्रियता लाने तथा आर0टी0आई0 आवेदकों द्वारा माॅगी गयी सूचनाओं को निर्धारित अवधि मेूं उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत 18 हजार जन सूचना अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदत्त किया जायेगा। जन सूचना अधिकारियों को आर0टी0आई0 एक्ट-2005 में निहित प्राविधानों/शक्तियों, कानून के क्रियान्वयन तथा आर0टी0आई0 आवेदकों को सही सूचनाये निर्धारित अवधि में उपलब्ध कराने के विषय में प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जन सूचना अधिकारियों को उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली-2015 के तहत निर्धारित प्रक्रिया की भी जानकारी दी जायेगी।

यह जानकारी मुख्य राज्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी ने दी । उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में लखनऊ में स्थित शासन के विभिन्न विभागों एवं निदेशालयों तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के लगभग 3000 जन सूचना अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में जन सूचना अधिकारियों के प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न मण्डलों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें मण्डल के प्रत्येक जनपद के जन सूचना अधिकारी भाग लेंगे और उनको भी प्रशिक्षित किया जायेगा।